मिर्जापुर, जनवरी 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। केबीपीजी कॉलेज में सोमवार को प्राचार्य कार्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार द्विवेदी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया और कहा कि स्वामीजी ने वेदांत और योग के माध्यम से भारतीय दर्शन का पश्चिमी दुनिया से परिचय कराया। उन्होंने युवा शक्ति को राष्ट्र-निर्माण का आधार माना और उनके विचारों ने युवाओं के चरित्र-निर्माण में राष्ट्रीयता का भाव जागृत किया। भारत और विश्व बंधुत्व के प्रति उनके संदेश आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर प्रो. शिशिर चंद्र उपाध्याय, प्रो. अशोक कुमार सिंह चंदेल, प्रो. नम्रता मिश्रा, डॉ. प्रतिमा भारतीय, डॉ. शिव प्रसाद, डॉ. राजेंद्र मिश्र, डॉ. आशुतोष द्विवेदी, डॉ. हरीश तिवारी, डॉ. स्नेह लता प...