लोहरदगा, जुलाई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।एमबीडीएवी स्कूल, लोहरदगा में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद की स्मृति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य वक्ता प्राचार्य जीपी झा थे। जबकि प्रवास के रूप में सुरेंद्र सौरभ उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के बीच स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके विचारों की प्रासंगिकता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने इसमें अपनी रचनात्मकता और विचार शक्ति का परिचय दिया। इसमें अनुष्का प्रकाश प्रथम, अपूर्व वैभवी द्वितीय और मृदुला कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के विचारों को जागृत करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित ...