नई दिल्ली, जनवरी 12 -- मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने स्वामी विवेकानंद को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भारत के महानतम दूरदर्शी व्यक्ति बताया। इसके अलावा सीजेआई ने उन्हें देश की संस्कृति एवं दर्शन के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय राजदूत के रूप में वर्णित किया। मुख्य न्यायाधीश ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए बहुत प्रासंगिक हैं। रक्तदान शिविर का आयोजन सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) एवं अधिवक्ता परिषद, सुप्रीम कोर्ट यूनिट द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बहुत महान दूरदर्शी व्यक्ति थे। उनकी शिक्षाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं विशेषकर नई पीढ़ी के लिए। उनके द्वा...