दुमका, जनवरी 12 -- स्वामी विवेकानंद जयंती से पूर्व पेंटिंग प्रतियोगिता दुमका। प्रतिनिधि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर 11 जनवरी को रोटी बैंक की ओर से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सह रोटी बैंक के संस्थापक जतिन कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को समाज, विशेषकर युवाओं तक पहुंचान तथा स्वच्छता और रचनात्मकता का संदेश देना। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, उनके आदर्श, राष्ट्रप्रेम और युवा शक्ति से जुड़े विषयों पर सुंदर व प्रेरणादायक चित्र प्रस्तुत किए। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा की साफ-...