धनबाद, जनवरी 11 -- चासनाला, प्रतिनिधि पाथरडीह लोको बाजार स्थित श्रीश्री सर्वोदय कृष्णा मंदिर परिसर में शनिवार को मानस सोम अकादमी प्रशिक्षण केंद्र की ओर से शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह 2026 की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ हुई। इसके बाद सुंदरकांड पाठ शुरू व खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जश्रसं नेत्री ममता सिंह ने किया। पूर्व पार्षद चंदन महतो ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन पाथरडीह शाखा अध्यक्ष गौतम सेन, विकास सरकार, धीरेंद्र रवानी, कमलेश विश्वकर्मा उपस्थित थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों की 50 मीटर दौड़ में अंश कुमार, अनोज तिवारी, विष्णु कुमार, बालिकाओं में खुशी कुमारी, आराध्य कुमारी, पीहू कुमारी विजेता रहीं। बिस्कुट दौड़ में अनमोल पासवान, अर्नब कुमार, अ...