पूर्णिया, जनवरी 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आरोग्य भारती उत्तर बिहार, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) बिहार एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में पूर्णिया शहर के विभिन्न 10 स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद सेवा सप्ताह के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य सेवा बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा। रविवार को अड़गरा चौक स्थित सेवा बस्ती में आयोजित शिविर का शुभारंभ भारत माता एवं भगवान धन्वंतरि के पूजन के साथ विधिवत रूप से किया गया। सुबह 10 बजे से विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच शुरू की। शिविर में सामान्य रोग, हड्डी, स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी सहित कई बीमारियों की नि:शुल्क जांच ए...