रुद्रपुर, जनवरी 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मेयर विकास शर्मा ने 'नर सेवा ही नारायण सेवा' के संकल्प के तहत निर्धन और असहायों के बीच समय बिताते हुए शहर में कंबल वितरण अभियान चलाया। कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत नीलकंठ धाम से हुई, इसके बाद रम्पुरा स्थित नव ज्योति पब्लिक स्कूल में भी कंबल बांटे गए। यहां भाजपा नेता सुरेश कोली, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री रश्मि रस्तोगी, भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, अर्चना राय, मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाल, मण्डल महामंत्री, जितेन्द्र संधू, विजय तोमर, मोर सिंह यादव, शिव कुमार राय, नमिता राय, शंकर कोली, सोनू कोली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...