लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज सप्रू मार्ग स्थित रोहित भवन में राष्ट्रीय सनातन संघ की प्रेसवार्ता हुई। प्रेसवार्ता में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे और कार्यक्रम संयोजक विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी की जयंती पर सोमवार को पदयात्रा निकाली जाएगी। बताया कि पांच राज्यों (यूपी, एमपी, राजस्थान, पंजाब व महाराष्ट्र) में एक साथ एक ही दिन जयंती पर संगोष्ठी, पदयात्रा और सम्मान समारोह हो रहा है। यात्रा गोमती नगर संगीत नाटक अकादमी के पास ही निकाली जाएगी, जिसमें करीब 600 छात्र-छात्राएं और संगठन के लोग शामिल होंगे। डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...