कुशीनगर, नवम्बर 20 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के संकट मोचन धर्मशाला में पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र की अगुवाई में जीवन ज्योति जागृति मिशन के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर क्षेत्र के परमहंस धाम तरया लच्छीराम में आगामी 12 जनवरी को मनाए जाने वाले स्वामी विवेकानंद जयंती की रूपरेखा व तैयारियों पर चर्चा की गई। गुरुवार को आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र ने कहा कि पिछले 45 वर्षों से अनवरत ढंग से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व आदर्शो की व्याख्या करते हुए उनके मिशन को आगे बढ़ाने और वसुधैव कुटुंबकम् के नारे को जीवंत रखने की अपील की। वक्ताओं ने आगामी 12 जनवरी को स्वामी वि...