मधेपुरा, जनवरी 11 -- सिंहेश्वर । निज संवाददाता सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत रामपट्टी पंचायत में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई। इस मौके पर ग्रामीणों को नि:शुल्क जांच, दवाएं और हेल्थ के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर रामपट्टी पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह के दरवाजे पर स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य शिविर के दौरान चिकित्सक मरीजों की जांच करते हुए ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाएं वितरित किया गया। मुखिया विजय कुमार सिंह ने कहा स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य शिविर के दौरान गांव में चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अनुज कुमार, डॉ. सुमित कुमार और डॉ. श्रीजन सुमन की मौजूदगी में 200 से अधिक मरीजों की जांच की गई। उन्होंने कहा यह शिविर स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य यात्रा के तहत लग...