कोडरमा, जून 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित एक होटल में वेव साइंस इंस्टीट्यूट कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को कोडरमा एजुकेशन समीट 2025 का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, चंडीगढ़ के निदेशक अंकुर गिल उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चाराडीह मुखिया अनीता देवी,पंसस प्रतिनिधि कृष्णा कुमार,वेव साइंस इंस्टीट्यूट ऑफ कोडरमा के निदेशक संतोष कुमार,वाणी कंप्यूटर सेंटर के निदेशक सतीश कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि एसभीजीओआई चंडीगढ़ समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। संचालन वेव साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक सह कोडरमा एजुकेशन समीट के आयोजक संतोष कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंकुर...