मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा योग संस्थान की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 308 अंकों के साथ 26वीं जिला इंटर स्कूल सह ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का ओवरऑल खिताब जीत लिया। स्वामी विवेकानंद संस्थान की टीम ने 36 गोल्ड, 36 सिल्वर व 10 ब्रांज समेत 60 मेडल जीते। ब्रांड फिजिकल एकेडमी टीम 92 अंकों के साथ ओवरऑल रनरअप रही। उसे आठ गोल्ड, नौ सिल्वर व एक ब्रांज मेडल समेत 18 मेडल मिला। जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीम पांच गोल्ड, चार सिल्वर व चार ब्रांड समेत 13 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रही। एथलेटिक्स स्पोर्ट्स क्लब की टीम को दो गोल्ड, पांच सिल्वर व छह ब्रांज मेडल समेत 13 मेडल मिले। जवाहर नवोदय विद्यालय के एथलीटों ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रांज समेत छह मेडल जीते। स्वामी विवेकानंद संस्थान को तिह...