भागलपुर, जनवरी 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में सांस्कृतिक परिषद और विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा द्वारा संयुक्त रूप से एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय 'स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व और युवाओं का विकास' रखा गया था। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा ने की। शुरुआत शांतिपाठ मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। अतिथियों का स्वागत परिषद की अध्यक्ष डॉ. स्वस्तिका दास ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. मिहिर मोहन मिश्र सुमन ने कहा कि स्वामी जी ने कहा था जैसे मैं भारत के लिए हूं, वैसे पूरी दुनिया के लिए हूं। डॉ. संगीत, डॉ. एससी राय ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर डॉ. ब्रज भूषण तिवारी, डॉ. अनादि प्रसाद, डॉ. भवेश, ...