छपरा, अक्टूबर 9 -- 'युवा भारत कार्यक्रम में युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में योगदान की अपील छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी शाखा छपरा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में 'युवा भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेई, प्रो. बी.एन. मिश्रा, धर्मदास सहित अन्य अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद और कुलदेवता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुई। स्वागत गीत शोध छात्रा अनूषा और अर्चना ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र ने किया।अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. बाजपेई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्ह...