गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद। सेंट जेवियर हाई स्कूल में शनिवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके विचारों और समाज को दिए संदेशों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा यूपी की प्रवक्ता महामेधा नागर ने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसमें नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का समावेश भी आवश्यक है। प्रिंसिपल सुधा मुरुगकर ने कहा कि यह नाटक इतिहास, संस्कृति और कला का अद्भुत संगम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...