उरई, जनवरी 13 -- उरई, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर इन्टैक उरई अध्याय प्रांतीय कला धरोहर समिति संस्कार भारती और भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा उरई के द्वारा एक वीथिका लगाई गई। इस वीथिका में स्वामी विवेकानंद जी के बचपन उनके माता- पिता , उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस अमेरिका शिकागो में संपन्न हुई सर्वधर्म सम्मेलन आदि के चित्रों के साथ-साथ भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा समय पर जारी किए गए विभिन्न डाक टिकट, प्रथम दिवस अआवरण ,लघु डाक टिकट पत्रक के साथ-साथ श्रीलंका के डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकट भी प्रदर्शित किए गए। शहर की चूड़ी वाली गली स्थित संध्या पुरवार के निज निवास पर इस वीथिका का शुभारंभ अपने जनपद के एआरटीओ राजेश कुमार ने शंख ध्वनि के मध्य गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रचलित कर किया। उन्होंने वीथिका...