कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत विकास परिषद, झुमरी तिलैया शाखा के तत्वावधान में शनिवार को बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चराडीह में परिषद का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा 'वंदे मातरम गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने की, जबकि संचालन छोटेलाल पांडेय ने किया। मुख्य वक्ता मनोज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने विवेकानंद को राष्ट्र निर्माण का प्रेरणा स्रोत बताया। मुख्य अतिथि प्रो. कैलाश राणा ने भारत विकास परिषद की स्थापना एवं उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन सेवा, संस्कार और र...