दुमका, सितम्बर 26 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दुमका इकाई ने शुक्रवार को शहर में हुई एक शर्मनाक घटना के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर अराजक तत्वों द्वारा जूते रखे जाने का मामला सामने आया। इस घटना के विरोध में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता सह-नगर मंत्री के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और उनके सम्मान से खिलवाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। विद्यार्थी परिषद् के सह-नगर मंत्री अमन कुमार ने कहा कि यह कृत्य न केवल सामाजिक सौहार्द को चोट पहुंचाने वाला है, बल्कि राष्ट्रनिर्माण के प्रतीक महान संत का अपमान भी है। प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र ही दोषियों की पहचान क...