जहानाबाद, अगस्त 16 -- अरवल, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिले प्रतिनिधिमंडल ने बिहार सरकार, पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एवं जिला प्रभारी मंत्री हरि साहनी को एक ज्ञापन सौंपकर जिला मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इस ज्ञापन में युवाओं के आदर्श, राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक स्वामी विवेकानंद के संदेशों को सार्वजनिक रूप से प्रतिष्ठित करने की मांग की है। यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अमर कृती ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...