मिर्जापुर, जुलाई 5 -- मिर्जापुर। कजरहवा पोखरा स्थित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। गोष्ठी में उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। जिलाध्यक्ष ने समाज के लोगों से उनके आदर्शो को आत्मसात करके उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। गोष्ठी को गिरिजेश सिन्हा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। संचालन जिला महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में सोनू, अभिषेक श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, प्रिंसू श्रीवास्तव, अनुराग आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...