सहरसा, जनवरी 13 -- सहरसा। गायत्री शक्तिपीठ की युवा इकाई, युवा प्रकोष्ठ ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी। उनकी याद में पूजा और एक संक्षिप्त भाषण के बाद कंबल वितरण किया गया। युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक, हरीश कुमार ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से युवा प्रकोष्ठ इस कार्य में लगा हुआ है। युवा प्रकोष्ठ के सदस्य बाल संस्कारशाला में प्रतिदिन 500 से अधिक छात्रों को मुफ्त शिक्षा भी देते हैं, जो ज्यादातर झुग्गियों से आते हैं और कमजोर वर्ग से हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...