जमशेदपुर, दिसम्बर 22 -- जमशेदपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को जमशेदपुर के युवा रक्तदान करेंगे। रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और जमशेदपुर ब्लड बैंक की पहल से होगा। रांची राजभवन में रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष सह राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को आयोजित बैठक में 12 जनवरी को रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था। इधर झारखंड राज्य शाखा के चेयरमैन बिजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर की सफलता के लिए रेडक्रॉस ने युवाओं से आह्वान किया कि, मरीज और बच्चों की जीवन बचाने के लिए 12 जनवरी को रक्तदान अवश्य करें। पोस्टर बैनर लगाकर भी जमशेदपुर के नागरिकों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...