गोरखपुर, जनवरी 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को विवेकानंद जयंती मनाई गई। इसे युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ। इस दौरान एमबीबीएस छात्रों ने एक रैली भी निकाली। यह रैली मेडिकल कॉलेज के गेट से निकलकर मोगलहा पेट्रोल पंप होते हुए वापस गेट पर खत्म हुई। रैली के दौरान एमबीबीएस छात्र हाथों में तख्तियां लिए रहे। इस अवसर पर एमबीबीएस छात्रों और नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं को विवेकानंद के जीवन से परिचित कराया गया। इस अवसर पर डॉक्टर पीएन सिंह, डॉक्टर अमरेश सिंह, डॉक्टर राजकुमार यादव मौजूद रहे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज की एसआईसी डॉक्टर कंचन श्रीवास्तव, डॉक्टर शिल्पा मल्ल और नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर अलका सक्सेना भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस छात्र...