चतरा, जनवरी 12 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रखण्ड के उमाकांत पाठक खेल मैदान में रविवार को एकल अभियान के तहत प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार, संच अध्यक्ष अरविंद ठाकुर,खेल प्रेमी आशीष कुमार वर्मा व शिक्षक राजकुमार रजक के द्वारा स्वामी विवेकानंद, भारत माता व सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन संच प्रशिक्षक रविन्द्र नाथ ठाकुर ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि आशीष दांगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की एकल अभियान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी विद्यार्थियों को दक्ष बनाने में...