भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीएन कॉलेज में सोमवार को स्वामी विवेकानंद पर आधारित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज एवं स्वामी विवेकानंद केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से हुआ। इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिरुद्ध कुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी का जीवन एक आदर्श है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण एवं चरित्र निर्माण की भावना को जागृत करना है। उन्होंने स्वामी जी के आदर्शों और शिक्षा के महत्व संबंधी संदेशों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. आरती कुमारी ने युवाओं के सामाजिक आध्यात्मिक एवं मानसिक विकास पर जोर दिया। जिससे राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें। डॉ. बलराम प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ...