मुरादाबाद, जनवरी 11 -- मुरादाबाद। स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक युवा मंच की ओर से नया मांझरा मिनी बाईपास स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में 'राष्ट्रीय युवा दिवस' उत्साह के साथ मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश चौहान एवं जितेंद्र कुमार जौली ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। समारोह के दौरान खेल और कला के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को निखारा गया। चित्रकारी प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित सुंदर चित्र बनाकर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा युवाओं के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। फाइनल मुकाबले में अभिषेक चौहान की कप्तानी वाली टीम ने जीत हासिल की। विजयी टीम को स्वामी विवेकानंद जी का चित्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राहुल शर्मा, राजदीप सिंह, कपिल कुमार, डॉ. अभिनव शर्मा, कुलदीप ...