घाटशिला, मई 23 -- गालूडीह। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन सालबनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के रक्त दान शिविर देश के वीर जवानों को समर्पित था। जिन्होंने पहलगाम हमला में देश के लिए अपने बहादुरी का परिचय दिया था जिसका थीम था " रक्त का हर एक कण कण, वीर जवानों को है समर्पण।यह शिविर वीबीडीए और लिली फाउंडेशन के सहयोगि से आयोजित की गई। इस शिविर में कुल 27 यूनिट रक्त दिया गया। प्राध्यापक अनूप कुमार ठाकुर और विद्यार्थी संजय हालदार रक्त दान करने वाले में से पहले थे। लिली फाउंडेशन से अरूप चौधरी सभी रक्त दान करने वालों को बैग द्वारा सम्मानित किया गया। डीबीडीए जमशेदपुर से जूट बैग तथा केक फल का जूस दिया गया। वि बी डी ए से कुल 11 सदस्य आए हुए थे जिन्होंने इस शिविर को संपन्न करवाने में अहम भूमिका अदा की।इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक ...