जमुई, दिसम्बर 9 -- सिमुलतला, निज संवाददाता स्वामी विवेकानंद आवासीय स्कूल सिमुलतला में सोमवार को एक दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिमुलतला के कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार वर्मन ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। प्रतियोगिता की शुरुआत 50, 100, 200, 400 एवं 500 मीटर दौड़ से हुई। इसके अलावा लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, रिले दौड़, जैवलिन थ्रो, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, डेकबंड, क्रोन टॉस और क्रिकेट जैसे कई मुकाबले आयोजित किए गए। छोटे बच्चों के लिए आलू दौड़, चम्मच दौड़, किताब दौड़, जलेबी दौड़, टांग बॉक्स वेयर, अंदर-बाहर खेल, रूमाल झपट्टा, गणित प्रतियोगिता, सुई-धागा और सेक दौड़ जैसे मनोरंजक गेम्स रखे गए। नन्हें-मुन्नों से लेकर बड़े बच्चों तक ने उ...