भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में अखिल भारतीय संतमत-सत्संग महासभा की ओर से मंगलवार को स्वामी विद्यानन्द महाराज की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे से आमजनों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत दोपहर 2:30 बजे से भजन-कीर्तन, स्तुति-विनती, ग्रंथ-पाठ और प्रवचन का कार्यक्रम हुआ। प्रवचन में विद्वानों ने स्वामी विद्यानन्द महाराज की जीवनी व उनके संत मार्ग पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्वामी भगीरथ दास, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी विवेकानंद बाबा, स्वामी निर्मल बाबा, स्वामी सत्यप्रकाश बाबा, स्वामी परमानंद बाबा, स्वामी गुरुनंदन बाबा, स्वामी गुरुप्रसाद बाबा, स्वामी रमेश बाबा, स्वामी संजय बाबा सहित कई संत उपस्थ...