मेरठ, सितम्बर 10 -- मेरठ के भामाशाह पार्क में सोमवार को कथा स्थल पर कथा करने पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीरामभद्राचार्य महाराज ने जैसे ही कथा आरंभ की तो पंडाल में लगे मंच के पीछे की ओर आग लग गई। पहले तो लगा कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। बाद में पता चला कि एसी का बाहर का कंप्रेशर फटने से आग लगी। हालांकि तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान कथा चलती रही। शाम करीब पांच बजे से कथा प्रारंभ हुई। कथा प्रारंभ होने के कुछ देर बाद ही लाइट-साउंड सिस्टम के आउट में लगा एसी कम्प्रेसर में अचानक तेज आवाज आना शुरू हो गई। देखते ही देखते तेज आवाज से कम्प्रेशर फट गया। पहले लगा कि शार्ट सर्किट हो गया है। कथा में मौजूद लोगों ने आग लगने की बात कहकर भागना शुरू कर दिया। श्रद्धालु पंडाल से बाहर की ओर भागे। स्वामी रामभद्राचार्य के चेहरे पर भी चिंता के ...