देहरादून, सितम्बर 18 -- नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाही थौल में छात्र संघ चुनाव 2025-26 के लिए 14 छात्र-छात्राओं ने नामांकन किया। यह जानकारी देते हुए छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा केसी पेटवाल ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन के लिए सुबह 10 बजे से 1 बजे तक के निर्धारित समय में अध्यक्ष पद पर आशीष राणा (एबीवीपी) तथा अमन कुमार पांडे (निर्दलीय)। सचिव पद एबीवीपी के अनुष नेगी तथा निर्दलीय अमन सुयाल। उपाध्यक्ष पर एक मात्र नामांकन एबीवीपी के आलोक कुमार। सह सचिव पद पर एबीवीपी की शीतल नेगी तथा निर्दलीय मांगीलाल मेघवाल। कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आयुष नेगी तथा निर्दलीय आदित्य नौटियाल। कार्यकारिणी में छात्राओं के लिए आरक्षित सदस्य पद पर निर्दलीय भावना व एबीवीपी की नैंसी ने नामांकन किया। ...