मुरादाबाद, अगस्त 17 -- बिश्नोई समाज के महान संत हरिद्वार के बिश्नोई बाड़ा से स्वामी राजेंद्र नंद जी महाराज के निधन पर सुरजन नगर में शोकसभा आयोजित की गई। उनके निधन पर बिश्नोई समाज में शोक की लहर दौड़ गई। महाराज की आत्मा की शांति के लिए रविवार को सुरजन नगर क्षेत्र के लालापुर पीपलसाना में बिश्नोई मंदिर में बिश्नोई समाज की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया। स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा में नन्हे सिंह भगत, पूर्व ग्राम प्रधान संजय सिंह, हरिओम सिंह, धनराज सिंह, देवराज सिंह, वीर सिंह, प्रेम सिंह, रवि कुमार, कपिल कुमार, विमल कुमार, मोहित कुमार, सौरभ कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...