गंगापार, मई 11 -- स्वामी राघवानंद जन्मोत्मव के अवसर क्षेत्र की बड़ी हस्तियों का जमावड़ा रहा। पहुंचे लोगों ने स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ उनकी मंगल कामना की। जन्मोतस्व पर पहुंचे दीपक पटेल विधायक फूलपुर, पिंटू, विष्णू मिश्व, अरुणेन्द्र यादव डब्बू ब्लाक प्रमुख बहादुरपुर, प्राणनाथ मिश्व, विभव शुक्ला, दिलीप मिल रीतेश मिश्व, प्रखर मिश्र, प्रदीप सांवरा, बबलू चौरसिया, नीरज मिश्र, बालकृष्ण पाण्डेय, तीरथ पाठक, राजेश सिंह, बब्बे सिंह, सतीश तिवारी ने गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...