मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- गांव मंदवाडा से लापता नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर स्वामी यशवीर ने छह मई को मंदवाडा गांव में महापंचायत करने की घोषणा कर दी है। जिसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बघरा योग साधना के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने चार धर्म विशेष लड़कों ने योजनाबद्ध तरीके से लव जेहाद के तहत नाबालिगका अपहरण करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना को एक सप्ताह होने को है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और न ही लड़की को बरामद किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच मई तक नाबालिग लड़की बरामद नहीं हुई, तो छह मई को दोपहर 11 बजे मंदवाडा गांव में हिन्दुओं की निर्णायक महापंचायत होगी। साथ ही घेराबंदी कर के धरना तब तक चलेगा जब तक आरोपी गिरफ्तार होने के साथ ही हिन्दू लड़की बरामद नहीं हो जात...