हरिद्वार, सितम्बर 22 -- उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से सोमवार को भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का वेद मंदिर आश्रम में स्वागत किया। पदाधिकारियों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की अधियक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की। संचालन जिला महामंत्री प्रदीप कालरा और राम अरोड़ा ने किया। स्वागत करने वालों में महासभा के संरक्षक विमल कुमार, अनिल कुमार, अनिल अरोड़ा, परमानंद पोपली, जगदीश लाल पाहवा, जिला चेयरमैन प्रमोद पांधी, पूर्व जिला अध्यक्ष अमर कुमार, श्याम अदलखा, महिला विंग से रेनू अरोड़ा, मिनी पुरी, शालू आहूजा, जिला संयोजक राजू ओबरॉय, डॉ. संदीप कपूर आदि मौजूद रहे। 00

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...