भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर। बरारी कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में गुरुवार को गुरुसेवी स्वामी भागीरथ दास महाराज का 81वां जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वामी संजय बाबा ने बताया कि संत महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की सेवा में जीवन समर्पित करने वाले गुरुसेवी भागीरथ दास जी के जन्मदिवस पर भजन, कीर्तन, प्रवचन, सग्रंथ पाठ व भंडारे का आयोजन होगा। भजन-कीर्तन, प्रवचन का कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर आश्रम की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...