नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। महामहोपाध्याय स्वामी भद्रेशदास को सरस्वती सम्मान-2024 प्रदान किया गया। अहमदाबाद में रविवार की शाम आयोजित समारोह में गुजरात और महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें यह पुरस्कार दिया। केके बिरला फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान को देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान में शामिल किया जाता है। स्वामी भद्रेशदास को यह पुरस्कार उनकी कृति 'स्वामीनारायण सिद्धांत सुधा के लिए प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के साथ 15 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, पट्टिका और देवी सरस्वती की प्रतिमा दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...