हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- सरीला। स्वामी ब्रह्मानंद के जन्मोत्सव पर बुधवार को उनके अनुयायियों ने उनकी जन्म भूमि बरहरा गांव से राठ स्थित उनकी समाधि तक पैदल यात्रा निकाली और उनके आदर्शों पर चलने की अपील की है। स्वामी ब्रह्मानंद की जन्मस्थली बरहरा गांव से बुधवार को पैदल यात्रा निकाली गई जो कि बरहरा से चलकर सरीला गोहांड होते हुए राठ बीएनवी महाविद्यालय में स्थित उनकी समाधि पर पहुंची, जहां सभी अनुयायियों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जगह- जगह यात्रा का लोगों ने स्वागत किया। यात्रा के दौरान सभी से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की है। यात्रा में विधायक मनीषा अनुरागी, भाजपा जिला महामंत्री उमाकांत सिंह राजपूत सहित उनके तमाम अनुयाई शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...