कन्नौज, मई 2 -- तिर्वा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का गुरूवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में कस्बे के श्री स्वामी प्रेमाश्रम संस्कृत उ0मा0 विद्यालय के इंटर की छात्रा राधिका ने कानपुर मण्डल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम आते ही विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने छात्रा को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। श्री स्वामी प्रेमाश्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी परीक्षा परिणाम में उनके विद्यालय के इंटर की छात्रा राधिका प्रजापति ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर कानपुर मण्डल में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा आरती ने 69.80 प्रतिशत, प्रियतमा ने 68.05 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा 11 में छात्र अभितोष बाजपेयी ने 70 प्रतिश...