मथुरा, अक्टूबर 6 -- राधा नाम जप का प्रचार-प्रसार करने वाले स्वामी प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होती नजर आई, जिसमें स्वामी प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य में सुधार होता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में स्वामी प्रेमानंद महाराज स्वयं अपने स्वास्थ्य में सुधार की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद से स्वामी प्रेमानंद महाराज के शिष्य परिकर एवं उनके अनुयाई श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है और सभी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना आराध्या राधारानी व ठाकुरजी से कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही शनिवार को श्रीहित राधा केलि कुंज परिकर द्वारा स्वामी प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सूचना जारी की गई, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि स्वामी ...