मथुरा, जनवरी 12 -- वाराह घाट परिक्रमा मार्ग स्थित राधा केलि कुंज पर सोमवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर कुमार सानू स्वामी प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महाराज के समक्ष अपना विख्यात गीत जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए तुम देना साथ मेरा हो हमनवाज सुनाते हुए कहा कि यह गाना हम सबके लिए गा सकते हैं। भगवान के लिए ,माता-पिता, भाई बहन, अपनी पत्नी, सबको समर्पित कर सकते हैं। वहीं स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनकी सबसे प्रार्थना रहती है कि हमारी जो सांसे बहुत कीमती हैं, जैसे आपने 50 वर्ष में जो ऐश्वर्य कमाया, आपकी अंतिम सांस हो, आप कहें 50 वर्ष की पूरी संपत्ति देता हूं, मेरी 5 सांसे बढ़ा दें, तो वह नहीं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कीमती सांसों में हम भगवान का नाम स्मरण करना शुरू कर दें तो ज...