लखनऊ। विशेष संवाददाता, जून 12 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब नौ छोटे दलों को साथ लेकर एक नया राजनीतिक मोर्चा बनाया है। इसे 'लोक मोर्चा' नाम दिया गया है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर इन छोटे-छोटे दलों को एकत्र कर स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़ों व दलितों व अल्पसंख्यकों को साधने की रणनीति बनाएंगे। गुरुवार को राजधानी में इन दलों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में नया राजनीतिक मोर्चा बनाने का ऐलान किया। मोर्चा ने ऐलान किया कि 'जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी' सिद्धांत को लेकर वह आगे विधानसभा चुनाव लड़ेगा। खास बात यह कि मोर्च में शामिल दलों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया। स्वामी प्रसाद ने कहा कि उन्हें पद का कोई लालच नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा कि सभी पार्टि...