वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) यजुवेन्द्र विक्रम सिंह की अदालत ने रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में विपक्षी पूर्व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ निगरानी अर्जी स्वीकार कर ली। कोर्ट ने लोअर कोर्ट को निर्देशित किया है वादी की अर्जी पर पुनः सुनवाई करें। Ñअदालत में वादी अशोक कुमार की तरफ से अधिवक्ता नदीम अहमद खान और अन्य ने पक्ष रखा। बता दें कि 22 जनवरी 2023 को पूर्व एमएलसी और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक इंटरव्यू में रामचरित मानस पर आपत्तिजनक बयान दिया गया था। इस पर अधिवक्ता अशोक कुमार ने 24 जनवरी 2023 को पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत की थी। एसीजेएम प्रथम/एमपी-एमलए कोर्ट की अदालत में 25 जनवरी 2023 को प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। अदालत ने 17 अक्टूबर 2023 को खारिज कर दिया था। अधिवक्ता अश...