नई दिल्ली, अगस्त 7 -- रामचरित मानस को लेकर विवादित टिप्पणी देने के मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। वाराणसी में एसीजेएम (एमपी-एमएलए कोर्ट) नीरज कुमार त्रिपाठी की अदालत ने स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने वाराणसी के कैंट थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करें। कोर्ट ने यह आदेश सत्र न्यायालय से निगरानी अर्जी अस्वीकार होने के बाद पुनः सुनवाई करने के बाद दिया है। अधिवक्ता अशोक कुमार की तरफ से अधिवक्ता नदीम अहमद खान, मनोज कुमार, विवेक कुमार ने कोर्ट में 2023 में आवेदन दिया था। आवेदन में कहा गया कि 22 जनवरी 2023 को स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक इंटरव्यू में रामचरित मानस पर आपत्तिजनक बयान दिया। यह भी कहा कि हि...