दुमका, दिसम्बर 14 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।स्वामी प्रणवानन्द सेवा मिशन पाटजोर में शनिवार को गरीब, असहाय, वंचित के बीच कंबल वितरण किया गया। आश्रम परिसर में शिविर लगाकर 500 की संख्या में गरीब असहाय को कंवल वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक आलोक सोरेन उपस्थित हुए। विधायक आलोक सोरेन ने ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया। मौके पर रानेश्वर के करीब दर्जनों गांव से योग्य लाभुक को चयन किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आलोक सोरेन ने आश्रम की क्रियाकलाप की काफी सराहना किी। मौके पर विधायक ने आश्रम द्वारा चलाया जा रहा अनाथालय का भी अवलोकन किया। गोशाला समेत आश्रम द्वारा समाज के लिए समर्पित भावना से की जा रही कार्य की काफी प्रशंसा की गई। मौके पर आश्रम के स्वामी चरणनन्द समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। गौरतलब...