दुमका, नवम्बर 10 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर, पाथरा में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। विद्यालय में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित स्मार्टबोर्ड का उद्घाटन किया गया। यह स्मार्टबोर्ड दिलीप कुमार मुखर्जी द्वारा उनकी माता स्वर्गीय वीणापाणी मुखर्जी के पावन स्मृति में विद्यालय को भेंट किया गया है। उद्घाटन के पश्चात शिक्षक अरिजीत प्रमाणिक ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों को जीवविज्ञान विषय के "जैव प्रक्रम" अध्याय को स्मार्टबोर्ड के माध्यम से पढ़ाया गया। विद्यार्थियों ने नए तकनीकी साधन के साथ अत्यंत उत्साह और आनंद से पाठ ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई। जिसमें सोलेमान किस्कू, नरेश मरांडी, रोहित मुर्मू और सुनीराम किस्कू ने सामूहिक प्रस्तुति दी। संगीत शिक्षिका लिपि चक्रवर्ती ने भी अपनी सुरीली ...