नई दिल्ली, जून 12 -- अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोगों का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में जारी है। अब इस घटना से जुड़ी की जानकारियां और लोगों की कहानियां सामने आ रही हैं। कई लोग ट्रैफिक में फंसने की वजह से अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाए, तो कई लोग किसी और वजह से इस यात्रा पर नहीं गए.. एक समय पर तो उन्हें इसका दुख था कि यह अपनी फ्लाइट को समय रहते पकड़ नहीं पाए, लेकिन बाद में जब फ्लाइट के क्रैश होने की खबर सुनी तो मन ही मन भगवान को शुक्रिया भी कहा कि उनकी जान बचा ली। ऐसी ही एक कहानी गुजरात के ही सावजी भाई टिंबाडिया की है, जो इस फ्लाइट से लंदन जाने वाले थे। एबीपी न्यूज से बात करते हुए सावजी ने बताया कि मैं अकेला ही इस फ्लाइट में यात्रा करने वाला था, टिकट भी बुक हो चुका था मेरे टिकट...