हजारीबाग, मार्च 20 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधिस्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरहद, हजारीबाग में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। छात्रों को मेरा वोट, मेरी पहचान सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो,मतदान मेरा अधिकार आदि के संदेश दिए गए। मतदान के लिए प्रेरित किया। धर्मबंधु कॉलेज के निदेशक डॉ मोहम्मद नजीर अंसारी ने कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरुकता अत्यंत आवश्यक है। कॉलेज प्रचार्या डॉ सारिका कुमारी ने कहा देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए के प्रलोभन में न आकर किसी स्वेच्छा से सोचविचार कर योग्य व्यक्ति में मतदान करें। कार्यक्रम का सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार ने नेतृत्व में किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...