अयोध्या, दिसम्बर 3 -- अयोध्या। ऋग्वेद भाष्य भूमिका न्यास के तत्वाधान में श्री वैदिकादर्श संस्कृत स्नाकोत्तर महाविद्यालय सरयूबाग में आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी द्वारा रचित ऋग्वेदादिभाष्य के नये संस्करण का विमोचन किया गया। इसके साथ ही स्वामी जी द्वारा स्थापित भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी अनावरण किया गया। ग्रंथ के विमोचन के साथ मंदिर का अनावरण हरिद्वार स्थित परमार्थ निकेतन के संस्थापक आचार्य स्वामी चिदानंद महाराज ने वर्चुअल रीति से किया। महाविद्यालय के प्राचार्य सतीन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने आना था लेकिन व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण वह नहीं आ सके। बताया गया कि स्वामी जी महाराज ने वर्चुअल रीति से ही विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए आर्शीवाद दिया और प...