प्रयागराज, सितम्बर 13 -- आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चार के साथ हुआ। छात्राओं ने कुलगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। अध्यक्षता कर रहे शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि महाविद्यालय ने पिछले पांच दशकों में नारी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आर्य समाज के संस्थानों में जाति, लिंग और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्वामी दयानंद सरस्वती के स्त्री शिक्षा संबंधी विचारों को और मजबूत करती है। विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केशरवानी ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों के प्रभाव से ही यह महाविद्यालय आज इस ऊंचाई तक पहुंचा है। शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी ने कहा कि यह कॉल...